ये दिग्गज खिलाड़ी सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर

काबुल, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी नजीम जार अब्दुलरहीमजई ने शनिवार को बताया कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि नजीब इस हालत में वापसी कर सकेंगे की नहीं।
नजीब पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अब्दुलरहीमजई ने कहा, “नजीब शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और वह अभी आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर नहीं है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।”

Related Articles

Back to top button