सत्रहवीं लोकसभा के लिए, तीसरे चरण का मतदान संपन्न, इन राज्यों मे हुई बंपर वोटिंग

नयी दिल्ली,  सत्रहवीं लोकसभा के लिए , तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों पर कई स्थानों पर हुई हिंसक घटनाओं के बावजूद 63.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा , असम , गोवा और केरल में बंपर वोटिंग हुई है।

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर कुल 79.36 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है।

असम में 78.56 प्रतिशत,त्रिपुरा में 78.52 प्रतिशत . दादर नगर हवेली में 71.43 प्रतिशत मतदान होने की रिपोर्ट है।

जबकि गोवा में 71.26 और केरल में 70.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

छत्तीसगढ़ में 66.78 और दमन एवं दीव में 65.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है ।

कर्नाटक में 64.58 प्रतिशत ,गुजरात में 60.93, बिहार में 59.97 प्रतिशत ओडिशा में 58.18 और उत्तर प्रदेश में 58.04 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

महाराष्ट्र में 57.05 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मात्र 12.86 प्रतिशत हुआ। अनंतनाग सीट के कुछ क्षेत्रों में ही आज मतदान हुआ है।

Related Articles

Back to top button