Breaking News

कुशीनगर में दोनों कोरोना पाॅजिटिव मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोविड-19 से संक्रमित मिले दोनों मरीजों की लगातार तीन जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने से राहत की सांस ली है।

दोनों मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कालेज में दस दिनों तक भर्ती रहने के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया है। गया। अब दोनों अपने घरों में 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहेंगे। सीएचसी हाटा के डॉ0 एल बी यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि कुशीनगर में हाटा क्षेत्र के ढाढ़ा खुर्द निवासी 16 वर्षीय छात्रा की कानपुर से घर आने के बाद जांच हुई थी और उसकी रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव मिली थी। इसी प्रकार से पश्चिम बंगाल से बलुआ तकिया निवासी 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।

गोरखपुर में इन दोनों की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। इसके बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज से इन दोनों को डिस्चार्ज किया गया। अब दोनों होम क्वारंटीन रहेंगे। उन्होंने बताया कि कुशीनगर में अभी तक अन्य शहरों से आये लोगों में से 5669 की थर्मल स्क्रीनिंग हुई है। जिले में कोरोना संदिग्ध 502 सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे। इसमें से चार सौ की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सिर्फ दो पॉजिटिव मिले थे। अभी 102 लोगों की रिपोर्ट आनी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले में दो की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हो गये हैं। अब यह दोनों होम क्वारंटीन रहेंगे। बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही है।