नई दिल्ली, ‘लंदन फाइल्स’ सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के साथ ही गोपाल दत्त, सपना पब्बी, मेधा राणा, सागर आर्य और एवा जेन विलीज मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। ‘लंदन फाइल्स’ एक इनवेस्टिगेटिव वेब सीरीज सीरीज है, जिसमें अर्जुन रामपाल रहस्यों पर से परत दर परत पर्दा उठाते दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफार्म वूट (Voot) पर देख सकते हैं। इस बारे में पूरब कोहली कहते हैं, ‘रॉक ऑन के बाद दोबारा सेट पर अर्जुन के साथ काम करके अच्छा लगा। इसमें अर्जुन सबसे अच्छा है। मेरा किरदार सीरीज़ में स्पेशल एपियरेंस में है। यह किरदार निभाना काफी दिलचस्प था क्योंकि यह मुझसे बिल्कुल अलग है। एक मीडिया बैरन के रहस्य उसके अतीत में छिपे हैं, जो हर वह चीज तबाह करने की धमकी देता है, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है, और इस सबकी सुई उसकी बेटी पर टिकी है, जो लापता है। अमर रॉय के अनेक ग्रे शेड हैं। इसके अलावा, मैं मोहित और अजय के साथ दूसरी बार काम कर रहा हूं। अपने प्रोड्यूसर्स के साथ संबंध मजबूत करके बहुत अच्छा लग रहा है। सचिन काफी विनम्र डायरेक्टर हैं, मुझे विश्वास है कि वो अपने काम में बहुत आगे तक जाएंगे। अंत में, मैं अपनी पहली वेब सीरीज़, ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ के बाद वूट पर दोबारा वापसी करके बहुत खुश हूँ।’
इस थ्रिलर सीरीज़ में अपनी स्पेशल एपियरेंस के बारे में सपना पब्बी ने कहती हैं, ‘‘मैं लंदन फाइल्स जैसे अभूतपूर्व शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। चाहे अभिनय करना हो या दर्शक बनकर देखना हो, थ्रिलर दोनों मामलों में मेरी चहेती शैलियों में से एक है। इस तरह की बेहतरीन स्टार कास्ट के साथ काम करना कौन नहीं चाहेगा। लंदन फाइल्स एक हाई-ऑक्टेन सस्पेंस थ्रिलर है, यह रहस्यमयी किरदारों और अप्रत्याशित ट्विस्ट के साथ एक भूल-भुलैया है। इसमें दर्शकों की दिलचस्पी अंत तक बनी रहेगी।’
डायरेक्टर सचिन पाठक ने कहा, ‘इस सीरीज़ को जीवंत रूप देना मेरा सपना था और मैं इस अद्भुत कास्ट एवं क्रू का आभारी हूं, जिन्होंने इस सपने को सच्चाई में बदलने में मेरी मदद की। इनमें से हर परफॉर्मर बेहतरीन था। हर अभिनेता ने बखूबी अपने किरदार में पूरी तरह से ढलकर मेरी हर अपेक्षा को पूरा किया। लंदन फाइल्स सीरीज़ सामाजिक राजनैतिक अशांति की पृष्ठभूमि में मानवीय भावनाओं की जटिलता में उतरती है। यह सीरीज़ वूट सलेक्ट पर प्रसारित होने के लिए तैयार है, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीरीज़ देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है।’
अर्पणा यादव