कुम्भ मेले में संतों ने किया हैरान कर देने वाला ये कारनामा….
January 6, 2019
प्रयागराज,कुम्भ मेले में संतों ने हैरान कर देने वाला कारनामा किया है. कुम्भ मेले में संतों के हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. पेशवाई के जरिए अखाड़ों का कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश होता है. जिसमें अखाड़े की धर्म ध्वजा के साथ ही अखाड़े के ईष्टदेव की पालकी निकलती है.
इस शाही जुलूस में हाथी, घोड़े, ऊंट और रथों पर अखाड़े के संत, महंत और महामंडलेश्वर भी निकलते हैं. अखाड़ों की पेशवाई के समय नागा सन्यासियों के अस्त्र और शस्त्र के प्रदर्शन की भी परम्परा है. लेकिन आनंद अखाड़े में पेशवाई के शुरू होने के मौके पर संतों के हर्ष फायरिंग का मामला भी सामने आया है.
पेशवाई में उत्साहित संतों ने अपने असलहे से फायरिंग कर पेशवाई शुरू होने की घोषणा की. पेशवाई शुरू होने से पहले संतों की खुशी देखने लायक थी. अपनी मस्ती में मस्त संतों ने फायरिंग कर अपनी खुशी का इजहार किया और जय घोष कर खुशी मनाई. संतों की यह फायरिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इस हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन के लोग चुप्पी साधे हुए हैं.