संगम में ये बाबा बना आकर्षण का केन्द्र,जानिए क्यों….

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक नगरी तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले में मध्य प्रदेश के डेढ़ फुटिया बाबा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

संगम में आस्था की डुबकी लगाने, ध्यान और दान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अजब गजब के डेढ़ फुटिया मध्य प्रदेश में सतना के मैहर के रहने वाले बाबा रामऔतार आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

तट पर जाने वाले स्नानार्थियों के कदम बाबा के सामने पड़ते ही ठिठक जाते हैं। आस्था के वशीभूत उन्हे कुछ न/न कुछ अवश्य चढ़ावे के रूप में दे जाते हैं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है।

Related Articles

Back to top button