Breaking News

राम मंदिर निर्माण को लेकर हुआ ये बड़ा ऐलान

झांसी, राम जन्मभूमि निर्माण न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी ने कहा है कि अब भूमि पूजन नहीं होगा, अब सिर्फ राम लला के मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर निर्माण एक महीने के अंदर प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सरकार से नहीं बल्कि केवल जनता से ही आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। पैसे की कभी कमी नहीं रहेगी।

यहां भूतपूर्व मंत्री रमेश शर्मा के घर पर पत्रकारों से आज चर्चा करते हुए मंदिर निर्माण में सरकार से धन लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार या किसी नेता से कभी धन नहीं लिया जाएगा, न राज्यपाल से धन लेंगे न मुख्यमंत्री से सिर्फ जनता से ही सहयोग लिया जाएगा। यह सहयोग भी किसी से भी सहयोग मांगा नहीं जाएगा। जो भी सहयोग करना चाहते हैं वह आकर सहयोग कर सकते हैं। धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू-मुसलमान के बंटे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पहले से बंटे हुए हैं वे कभी एक नहीं हो सकते हैं। उनके बंटने की बात क्यों कर रहे हैं। अयोध्या की तर्ज पर काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि पहले राम मंदिर निर्माण होगा उसके बाद मथुरा काशी का नंबर आएगा। जब उनसे पूछा गया कि मंदिर निर्माण का श्रेय आप किसे देंगे-भाजपा को या फिर सुप्रीम कोर्ट को। इस पर उन्होंने कहा कि यह सब भगवान की लीला है। उनके कार्य के लिए किसी को श्रेय देना ठीक नहीं।

इससे पहले महंत मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने गये और इसके बाद झांसी के गुरसरांय में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में हिस्सा लेने जा रहे हैं।