बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लेकर आई ये बड़ी खबर

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लेकर ये बड़ी खबर आई है।

रीता बहुगुणा जोशी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गयी है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होने अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में उन्हे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। श्रीमती जोशी को गुरूवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नानकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।

सोशल मीडिया पर अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहने के बावजूद योगी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी श्रीमती जोशी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये आगाह करती रही है।

गौरतलब है कि अनलाक व्यवस्था लागू होेने के बाद उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और योगी सरकार के 13 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि,अफसर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button