लिस्बन, पुर्तगाल के फुटबॉल लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
महासंघ ने कहा कि रोनाल्डो अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनमें इस वायरस के कोई लक्षण नहीं है। वह फिलहाल आइसोलेशन में है और उन्हें बुधवार को स्वीडन के खिलाफ होने वाले नेशन लीग के मुकाबले से बाहर रखा गया है।
35 वर्षीय रोनाल्डो इस टूर्नामेंट में रविवार को फ्रांस के खिलाफ मैच में खेले थे और यह मुकाबला गोल रहित ड्रा रहा था। इसके अलावा वह पिछले सप्ताह स्पेन के खिलाफ भी खेले थे। उन्होंने हाल ही में पुर्तगाल टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट की थी जहां सभी खिलाड़ी एक दूसरे के पास बैठे हुए थे।