लखनऊ,समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लेकर ये खबर आई है।
आजम खान की तबियत दोबारा बिगड़ गई है. इस दौरान लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में आजम खान को ऑक्सीजन पर रखा गया है. अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सिटी स्कैन करने के बाद उनके फेंफड़ों में फाइब्रोसिस नामक समस्या पाई गई है. साथ ही कैविटी भी मिली है. इस कारण उनके ऑक्सीजन सपोर्ट को बढ़ाया गया है.
इसकी वजह से सोमवार को उनका ऑक्सीजन सपोर्ट 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक आजम खान की सेहत नाजुक लेकिन नियंत्रण में है. उधर, आजम के बेटे अब्दुल्लाह आजम की तबीयत संतोषजनक बानी हुई है.