लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर ये बड़ी खबर आई है।
कोरोना संक्रमण के कम हो रहे प्रभाव के बीच आज तीन और जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गयी जिसके बाद राज्य के कुल 75 जिलों में से अब 11 में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रह गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत सोमवार को 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 61 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी। ताजा स्थिति के अनुसार लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम रह गई है। ऐसे में अब इन जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे। वर्तमान में 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है।
उन्होंने बताया कि अब तक पूरे यूपी के 64 जिलों में ढील दी गई है. हालांकि, राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर समेत 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं मिलेगी. इन जिलों में पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल्स आदि भी पूरी तरह से बंद रहेंगे.
उन्होने कहा कि पिछले पांच सप्ताह में राज्य में एक्टिव केस में 89.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 96.9 फीसदी हो गई है। एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के बाद भी नए केस लगातार कम हो रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। बीते 30 अप्रैल को प्रदेश में लगभग 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, जबकि लगातार प्रयासों से आज 32,578 एक्टिव केस ही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 16 लाख 69 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर आरोग्यता प्राप्त कर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 1,375 नए केस आये हैं जबकि 5,626 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। पॉजिटिविटी दर न्यूनतम होकर शून्य दशमलव चार फीसदी ही रही।
उन्होने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। रात्रिकालीन बन्दी को प्रभावी बनाने के लिए शाम छह बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें। कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने।
श्री योगी ने कहा कि एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के अनुरूप पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 03 लाख 23 हजार 795 टेस्ट किए गए। इस अवधि में प्रदेश के किसी भी जिले में 100 से अधिक नए केस नहीं मिले। यह स्थिति संतोषप्रद है। उत्तर प्रदेश में अब तक 04 करोड़ 97 लाख 33 हजार 141 कोविड टेस्ट हो चुके हैं।
उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है। 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। अब तक 01 करोड़ 82 लाख 32 हजार 326 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं। आज से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाभियान प्रारम्भ हुआ है।