Breaking News

यूपी में अभी-अभी कोरोना कर्फ्यू को लेकर आई ये बड़ी खबर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश कोरोना कर्फ्यू को लेकर  को लेकर ये बड़ी खबर आई है. प्रदेश के बचे हुए तीन जिलों में कोविड के एक्टिव मामले 600 से कम होने के बाद यहां से भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। राज्य में अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं।

सोमवार तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया था. आज को लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया. लिहाजा अब यूपी के किसी भी जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू नहीं है. इतना जरूर है कि सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन अभी जारी रहेगा.

अब उत्‍तर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे. हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरुरी होगा. किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कई बंदिशें लागू रहेंगी. मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे. हालांकि, रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी.