सपा 20 अगस्त को जनसमस्याओं को लेकर यूपी में भाजपा सरकार के खिलाफ तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन लखनऊ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा है कि अटलजी के निधन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी धरना प्रदर्शन स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.
समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ बीस अगस्त को हर जिले में प्रदर्शन करने बाले थे. इसके लिए हर जिले के अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से निर्देश भेजे गए थे. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी का कहना है कि पार्टी महिलाओं, किसानों, छात्रों, कर्मचारियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शिक्षकों की समस्याओं को उठाते हुए ध्वस्त कानून-व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने वाली थी.
पूर्व पीएम के निधन पर यूपी आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लखनऊ सहित प्रदेश के बाजार बंद रखने का आह्वान किया. लखनऊ के प्रमुख बाजार जैसे हजरतगंज, भूतनाथ, अमीनाबाद, चौक में इसका असर साफ देखने को मिला है.