चंडीगढ़, निर्भया फंड का सदुपयोग करते हुये एक बड़ा काम संपन्न हुआ।
जिसका उद्घाटन आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया।
चंडीगढ़ स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में अत्याधुनिक डीएनए विश्नलेषण इकाई शुरू की गई है।
श्री राय ने बताया कि इस इकाई का निर्माण निर्भया फंड से 99़ 76 करोड़ रुपये देकर किया गया है। इसमें प्रति वर्ष दो हजार
मामलों की जांच की क्षमता है।
श्री राय ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध हों ही नए ऐसा समाज निर्माण करने के लिए सभीको प्रयास करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देती है ।