13 रुपये में 100 किमी तक का सफर तय करेगी यह बाइक…..
October 25, 2018
नई दिल्ली, आसमान छूते पेट्रोल के दामों से सभी परेशान है। आम जनता से लेकर खुद की परेशानी को देखते हुए एक छात्र ने ऐसी बाइक खोज निकाली है जिससे बहुत ही कम खर्च में शानदार सफर किया जा सकता है।
बारहवीं के एक छात्र ने ऐसी बाइक बनाई है जो 13 रुपये के खर्च में आपको 100 किलोमीटर तक ले जाएगी। यह बाइक किसी फ्यूल से नहीं बल्कि बैटरी से चलेगी। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रहने वाले छात्र शिवम चौहान (18 वर्ष) ने यह बाइक बनाई है। शिवम के इस आविष्कार के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने उसकी प्रशंसा की है।
शिवम ने बताया कि उसकी बाइक का मॉडल नितिन गडकरी ने नागपुर में देखा था। उन्होंने इस प्रयास के लिए उसकी तारीफ की। शिवम ने बताया कि बाइक के उत्पादन के लिए वह इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोबाइल टेक्नॉलजी (आईसीएटी) गुड़गांव से अप्रूवल और सर्टिफिकेशन का प्रयास कर रहा है।
आईसीएटी ऑटोमोटिव टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन और आर ऐंड डी सर्विस की वर्ल्ड क्लास लीडिंग एजेंसी है। यह भारत सरकार की नैशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग ऐंड आर ऐंड डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट (NATRIP) एजेंसी के अंडर सर्विस प्रोवाइड करती है। शिवम ने बताया, ‘कई देश अडवांस ई बाइक का निर्माण कर रहे हैं। मैंने भी उसी तरह बाइक डिजाइन करने की सोची। मेरी बनाई हुई बाइक में कोई भी अलग से चेसिस नहीं लगी है। इतना ही नहीं बाइक 13 रुपये में 100 किलोमीटर तक जाएगी।’
उसने बताया, ‘बाइक को एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर वह 50,000 किलोमीटर तक चलेगी। बाइक की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसके अलावा खास बात यह भी है कि बाइक की स्पीड का असर इसके ऐवरेज पर नहीं पड़ेगा।’ बाइक बनाने में शिवम को तीन महीने का समय लगा और एक बाइक को बनाने में उसे पांच लाख रुपये खर्च करने पड़े हैं।