इस अरबपति को चाहिए गर्लफ्रेंड,जल्द करें आवेदन….

नई दिल्ली,इस आदमी ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 20 साल या उससे अधिक उम्र की कोई लड़की जो उसकी गर्लफ्रेंड बनेगी उसे वह चांद पर ले जाएगा। आखिर कौन है ये आदमी? क्यों किया इसने इतना बड़ा ऐलान? आइए जानते हैं इस अरबपति के बारे में…

एक जापानी अरबपति ने गर्लफ्रेंड के लिए एक विज्ञापन निकाला है। इस विज्ञापन में अरबपति शख्स ने बताया है कि उसे चांद की यात्रा के लिए गर्लफ्रेंड की तलाश है। युसाकु मेजावा नामक इस अरबपति का हाल ही में जापानी एक्ट्रेस के साथ ब्रेकअप हुआ है। युसाकु ऐसी गर्लफ्रेंड ढूंढ रहे हैं, जो जिंदगी को पूरी तरह से इंजॉय करना चाहती हों और जिनकी उम्र 20 साल या फिर उससे अधिक हो।

तेजतर्रार उद्यमी युसाकु ने कहा कि उसने अकेलेपन की वजह से ऐसा विज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक मैंने ऐसी जिंदगी जी है, जैसा मैं जीना चाहता था। बता दें कि युसाकु के दो महिलाओं से तीन बच्चे हैं।

 

Related Articles

Back to top button