नई दिल्ली, बीजेपी सरकार ने अपने सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के अध्यक्ष आशीष पटेल को दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का बंगला आवंटित कर दिया है. एमलएलसी आशीष पटेल केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पति भी हैं. वह बीते कई महीने से एक बड़े बंगले के लिए दौड़ रहे थे. भले ही उन्हें यह बंगला बतौर एमएलसी दिया गया हो, पर सूत्रों का कहना है कि इसी बंगले में अपना दल (एस) का दफ्तर भी खोला जाएगा.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को सफदरगंज स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला का बंगला आवंटित किया गया है.अब तक आशीष लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस में और अनुप्रिया पंडारा पार्क स्थित छोटे बंगले में रहती थीं. आशीष को जल्दी ही मंत्री बनाने की चर्चाओं के बीच पूर्व सीएम का बंगला आवंटित कर भाजपा की ओर से गठबंधन को और मजबूती का संकेत दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सहयोगी दलों को ज्यादा तरजीह दे रही है. तीन साल के दौरान अपना दल (एस) और भाजपा के रिश्ते सहज रहे हैं. अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की निगाह नौ फीसदी कुर्मी मतदाताओं पर है. सूबे की 38 सीटों पर एक लाख से ज्यादा कुर्मी वोटर हैं. चुनाव में भाजपा कुर्मी और पटेल वोट साधने के लिए अनुप्रिया का स्टार प्रचारक के तौर पर उपयोग कर सकती है.