जयपुर , राजस्थान के जयपुर शहर में आज टिड्डियों के आने से लोगों में दहशत और कौतूहल का माहौल बन गया।
जयपुर जिले में पिछले दो दिनों से टिड्डियों के आने से किसानों की फसल खराब हो रही है तथा कोरोना के कारण पहले से ही परेशान किसानों को टिड्डियों ने काफी नुक्सान पहुंचाया।
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया भी आज हरमाडा के पास सरनाडुंगर पहुंचे तथा केमिकल का छिडकाव करवाया। जिससे टिड्डी शहर की तरफ आ गई तथा चांदपोल, किशनपोल बाजार, सी स्कीम सहित कई स्थनों पर मंडराने लगी। भारी संख्या में टिड्डियों ने अंधेरा सा कर दिया तथा पेड़ पौघों को नुकसान पहुंचाया ।
उल्लेखनीय है कि राज्य के अन्य सस्थानों पर भी टिड्डीयों ने आक्रमण कर रखा है।तथा बाजरा एवं मूंगफली की फसल को नुकसान पहुंचाया।