Breaking News

यूपी के इस जिले में आज रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन

मुजफ्फरनगर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने कोरोना के कहर कम होने के बाद व्यापारिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर रविवार को पूर्ण कालिक बंदी का आदेश वापस ले लिया है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इससे पहले आदेश जारी करते हुए जिले में प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंद घोषित किया गया था जिसमें सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान,दुकाने,होटल,मॉल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि बंद किए जाने के आदेश किये गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा मंगलवार, शुक्रवार को पूरा दिन एवं अन्य दिनों की भांति रविवार को भी बाजार खोले जाने की लगातार मांग की जा रही है। कोविड-19 के केस कम होने तथा जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में मंगलवार, शुक्रवार को अपराहन एक बजे से बाजार बंद करने संबंधी आदेश एवं रविवार को लॉक डाउन(कर्फ्यू) संबंधी आदेश वापस लिये गये हैं । बाजार की साप्ताहिक बंदी के संबंध में नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्णय लेकर अवगत कराएंगे।