इस जिले में रातभर में 15 मिमी बारिश हुई

जैसलमेर, राजस्थान के जैसलमेल जिले में कई स्थानों पर रातभर रुक रुक कर वर्षा होने से ठंडक बढ़ गयी।

मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटे में 15 मिमि बारिश दर्ज की गयी। जिले के रामगढ़, मोहनगढ़, पोकरण, नाचना, रामदेवरा, लाठी, चांधन आदि में पूरी रात रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। जैसलमेर शहर में भी सुबह 5:45 पर शुरू हुई वर्षा 7:00 बजे तक चलती रही। सुबह 8:00 बजे तक जैसलमेर में 15 एमएम बारिश हो चुकी है।

जानकारों के अनुसार यह बेमौसम की बरसात किसानों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। कई स्थानों पर जीरा, ईसब आदि अन्य जिंसों की फसल खराब होने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button