जनता को महंगाई और पूंजीपति मित्र को ये दीवाली गिफ्ट: प्रियंका गांधी

लखनऊ, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अडानी समूह को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा के संचालन की कमान सौंपे जाने के फैसले पर तंज कसते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दीवाली के मौके पर जनता को महंगाई और पूंजीपति मित्र को छह एयरपोर्ट का उपहार दिया है।

श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया “ भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई,भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट,पूंजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।”

गौरतलब है कि अमौसी एयरपोर्ट का संचालन नवम्बर से अडानी समूह करने जा रहा है। हवाई अड्डे के प्रबंधन से लेकर वित्तीय मामलों में फैसले का अधिकार अडानी समूह लेगा। एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अगले 50 साल तक अडानी समूह के पास होगी।

Related Articles

Back to top button