चेन्नई, तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि राज्य में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और स्वस्थ होने वालों की दर 89 प्रतिशत से ऊपर निकल गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,560 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर सवा पांच लाख के पार 5,25,420 हो गयी। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5,524 बढ़ कर 4,70,192 हो गयी है। इसके साथ ही स्वस्थ हाेने की दर बढ़ कर 89.48 प्रतिशत हो गयी जो बुधवार को 89.38 फीसदी थी, वहीं 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 8,618 हो गयी है।
पिछले कुछ दिनों से नये मामलों की तुलना में महामारी से निजात पाने वालों की संख्या अधिक होने के कारण राज्य में वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी हुई है। यह बुधवार के 46,633 से केवल तीन घटकर आज 46,610 रह गयी।
तमिलनाडु संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई मौत के मामलों में वह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।