Breaking News

मोदी सरकार की ये आदत देश के लिए बन सकती है गंभीर : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत सरकार की दुसरों के समक्ष झुकने की प्रवृत्ति बन गई है और देश के लिए इससे गंभीर संकट पैदा हो सकता है।

श्री गांधी ने कहा कि चीन को सम्मान करना आना चाहिए लेकिन भारत सरकार का हरेक के समक्ष झुकने का रवैया देश को एक खतरनाक संकट की तरफ ले जा रहा है।”इसके साथ ही उन्होंने सीडीएस विपिन रावत के साथ ही भारतीय सेना के अधिकारियों की एक फोटो पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि देश के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि चीन के साथ संघर्ष हुआ तो यह बड़ा रूप ले सकता है।

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणजीत सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि देश में सैन्य अधिकारियों की कमी है और सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक माउंटेन कोर में 70 हजार सैनिकों की तैनाती की जानी थी लेकिन सरकार ने पैसे की कमी बताकर इसे भी खारिज किया है।