लखनऊ, यूपी में अब शहरों को गंदगी से मुक्त कराने का महा अभियान शुरू हो गया है। लोगों को गंदगी से छुटकारा पाने के लिये और अपने शहर को साफ सुथरा रखने के उपाय बताये जा रहें हैं।
इसी क्रम में आज मेरठ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड स्वामी पाड़ा वार्ड नंबर 78 स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि अपने घर और शहर से गंदगी का नामोनिशान मिटाने के लिये आपको घर हो या बाहर कूड़ा , कूड़ेदान में ही डालना है। और कूड़ेदान में पड़े कूड़े को डोर टू डोर कलेख्शन करने वाले कूड़ा उठाने वालों को ही सौंपना है। कहीं पर, किसी भी जगह पर न तो थूकना है न पान की पीक करनी है। ऐसे छोटे- छोटे उपायों से हम अपने शहर को साफ रख सकतें हैं।