Breaking News

कंटेंट की महारानी लॉकडाउन स्ट्रेस कुछ इस तरह कर रहीं हैं दूर

मुबंई, लॉकडाउन का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक हर कोई लॉकडाउन स्ट्रेस से गुजर रहा है ऐसे में कंटेन्ट की महारानी एकता कपूर अपना लॉकडाउन स्ट्रेस दूर करने के लिएअपने बेटे रवि के साथ डांस करती दिखीं।

एकता कपूर लॉकडाउन के दौर में अपने बेटे के साथ खूब समय गुजार रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वे अपने बेटे के साथ डांस करते हुए दिख रही हैं. उनका बेटा भी गाने पर मस्ती में झूम रहा है.

अपनी स्ट्रेस दूर करने वाली पोस्ट में एकता कपूर ने लिखा है कि आप जब भी ज्यादा सोचने लगें तो डांस करें, जब भी आपको डर लगे डांस करें, बुरे सपने देख रहे हैं तो डांस करें, हर हाल में डांस करें. उनके बैकग्राउंड में बेड के पास उनका बेटा रवि भी दिख रहा है.

आपको बता दें एकता ने 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर रवि के जन्म की खबर शेयर की थी. रवि का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. एकता अपने बेटे की कई तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं,

एकता की इस पोस्ट को उनकी फ्रेंड करिश्मा कपूर ने भी लाइक किया है. ऑल्ट बालाजी के एक शो मदरहुड जिसे एकता ने बनाया है, इसमें करिश्मा कपूर लीड रोल में हैं.

क्वारनटीन के दिनों में एकता की बेटे के साथ मस्ती को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं. एक ने लिखा है- इस प्यारे से बच्चे को तो देखिए, सबको अपना आइसोलेशन इसी तरह मनाना चाहिए. इस कमेंट को एकता ने लाइक भी किया है. मौनी रॉय ने भी एकता के इस पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट किया है- मेरे साथ भी एकदम ऐसा ही है.

कोरोना वायरस के चलते एकता ने अपने कई टीवी शोज का टेलीकास्ट रोक दिया है। नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन उन्होंने कुछ चैनलों पर अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के कुछ वेब सीरीज को टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है.

ज्वेलरी पहनकर Safe Hands Challenge करने पर लोगों ने एकता कपूर को किया ट्रोल तो मिला यएकता कपूर को हाल ही में स्मृति ईरानी द्वारा सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद उन्होंने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए खुद का एक हाथ धोते हुए एक वीडियो शेयर किया.

एकता कपूर को हाल ही में स्मृति ईरानी द्वारा सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद उन्होंने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए खुद का एक हाथ धोते हुए एक वीडियो शेयर किया. एकता अपने हाथों में कई सारे ब्रेस्लेट और अंगूठियां पहने हुए हाथ धोती नजर आई इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

एकता ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, ”मेरी अंगूठी और ब्रेस्लेट के कारण मुझे हाथ धोने में पूरा एक मिनट लगा और इसके बाद मैंने सैनेटाइजर का भी इस्तामल किया और मेरे बालों से परेशान न हों, यह मेरा क्वारंटाइन लुक है.’

रिपोर्टर-आभा यादव