लखनऊ, सरकार ने 15 जिलों के हॉट स्पॉट्स को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। इन 15 जिलों में राजधानी लखनऊ के साथ वे सभी जिले शामिल हैं जहां रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है।
सरकार का कहना है कि लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। इन जिलों में कहां पर कौन से ऐसे इलाके हैं, जिन्हें हॉट स्पॉट माना गया है, उनकी सूची इसप्रकार हैं-
मुलायम सिंह पर बन रही फिल्म मे क्या है खास ? बायोपिक का टीजर क्यों वायरल ?
लखनऊ- 12
आगरा– 22 इलाके
शामली- 3 इलाके
मेरठ- 7 इलाके
बरेली- 1 हॉट स्पॉट
कानपुर- 12 इलाके
वाराणसी- 4 इलाके
बस्ती- 3 इलाके
गाजियाबाद- 7 थानों के 13 स्थान चिह्नित किए गए हैं।
सहारनपुर- 4 स्थान होंगे सील
महाराजगंज- 4 इलाके चिह्नित
सीतापुर- 1 इलाका चिह्नित
बुलंदशहर- 3 इलाके
फिरोजाबाद- 3 स्पॉट चिह्नित
नोएडा- 12 थानों के 12 स्पॉट चिह्नित
यूपी के इस जिले मे मिले आठ कोरोना वायरस से संक्रमित, मचा हड़कंप