लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह जोक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल अखिलेश यादव ने दो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के आत्मनिर्भरता के अभियान पर शिक्षक व छात्र की बातचीत के माध्यम से तंज कसा है.
विद्यार्थी: ‘क़र्ज़’ का अर्थ क्या होता है?
अध्यापक: जो दूसरों से अपना काम चलाने के लिए लिया जाता है.
विद्यार्थी: ‘आत्मनिर्भर’ का अर्थ क्या होता है?
अध्यापक: अपना काम चलाने के लिए ख़ुद पर निर्भर होना.
विद्यार्थी: क्या ‘क़र्ज़’ और ‘आत्मनिर्भर’ एक-दूसरे के पर्यायवाची हो सकते हैं?
अध्यापक: !?! अभी दिल्ली से पूछकर बताता हूँ…
वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है पर घर लौट रहे उन बेबस मज़दूरों के लिए कोई इंतज़ाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने पर मजबूर हैं. अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मज़दूर, किसान और गरीब के खिलाफ है। भाजपा की कलई खुल गई है.