नई दिल्ली, हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल 9 साल का एक बच्चा दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली नेताओं डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी को रोककर, उनके साथ सेल्फी लेकर रातोंरात सोशल मीडिया का स्टार बन गया। एनआरजी स्टेडियम में रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अगवानी करते हुए उन्हें ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम में मंच पर ले जा रहे थे। भारतीय मूल के कई बच्चों ने उनका स्वागत किया, सारे बच्चे हाथ जोड़कर और मुस्कुराकर उनका स्वागत कर रहे थे। पीएम मोदी और ट्रंप सभी बच्चों से हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीएम मोदी ट्रंप का हाथ पकड़े अभी आगे जाने वाले ही थे कि ट्रंप ने एक बच्चे के हाथ में मोबाइल देखा और वह रुक गए। उन्होंने बच्चे से कुछ पूछा भी। इस बीच, पीएम मोदी आगे बढ़ गए थे पर बच्चे के आग्रह के बाद ट्रंप वहीं रुक गए थे। ट्रंप को रुके देख पीएम मोदी भी रुक गए और उनके पास आए गए। दरअसल, सफेद ड्रेस पहने वह लड़का पीएम मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेना चाहता था। दोनों नेता इस बात के लिए खुशी-खुशी तैयार हो गए। मोदी और ट्रंप ने उस बच्चे के साथ सेल्फी ली। सेल्फी के बाद पीएम मोदी ने बच्चे की पीठ थपथपाई जबकि ट्रंप उससे हाथ मिलाकर आगे बढ़ चले। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से घटना का एक वीडियो साझा किया, जिसे अब तक 50,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। मोदी ने ट्वीट में लिखा, "हाउडी मोदी का यादगार क्षण जब पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने युवाओं के एक समूह से मुलाकात की।" ह्यूस्टन में रविवार को हुए 'हाउडी मोदी' आयोजन में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकीयों ने हिस्सा लिया। 9 साल के इस लकी बच्चे का नाम सात्विक हेगड़े है । सात्विक कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले का रहने वाले हैं। सात्विक की योग में काफी दिलचस्पी है। योग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सात्विक लाइन में खड़े थे और तभी उन्हें ट्रंप और मोदी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला।