दुबई, क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ और किंग्स इलेवन पंजाब ने सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल में उम्मीदें जगाने वाली जीत हासिल कर ली।
मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के 53 और कीरोन पोलार्ड की नाबाद 34 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल के 77 रनों से छह विकेट खोकर 176 रन बनाये और स्कोर टाई होने पर मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में चला गया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पांच रन बनाये जबकि मुंबई भी पांच रन ही बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाये जबकि पंजाब ने 15 रन बनाकर मैच जीत लिया।