इस संस्था ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाई होली

लखनऊ, होली को लेकर शहर में उत्सव का दौर शुरू हो गया है.आज शहर में कई स्थानों पर होली मिलन समारोह आयोजित किए गए. कहीं फूलों की होली तो कहीं जमकर गुलाल उड़ा.

इसी क्रम में आज संवेदना (होप फॉर ए बेटर फ्यूचर)() संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ी मैं जीवन यापन करने वाले बच्चों के साथ आज होली मिलन का कार्यक्रम किया गया. संस्था इन बच्चों को 4 सालों से मुफ्त शिक्षा मुहैया करा रही है . इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के नृत्य किया .

संस्था की तरफ से बच्चों को गुजिया, मठरी ,नमक पारा ,शक्कर पारा ,अबीर गुलाल वितरित करके बच्चों का त्यौहार खुशमय बनाने का एक प्रयास किया.

इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका अनामिका ,इंदु चौहान ,सुशीला लाल, अन्नपूर्णा सिंह ,कीर्ति, पद्मजा मिश्रा और मिसौरी बनर्जी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button