इस शख्स ने अपने परिवार के 5 लोगों को मार डाला

मुंगेर,  बिहार में मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला मुहल्ला में एक युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कन्हैया टोला निवासी भरत कुमार केसरी का कल देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भरत ने अपनी मां सावित्री देवी  , पत्नी आशा देवी और तीन बेटी शिवानी केसरी सिमरन केसरी और सोनम केसरी  की गला दबाकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि भरत केसरी ने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिये खड़गपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button