लखनऊ,समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है
मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव एवं उनकी पत्नी साधना के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। बताया जा रहा है कि आज मुलायम सिंह ने गैलरी में चहलकदमी कर समय बिताया।
गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में मुलायम सिंह के साथ पीपीई किट पहने एक युवक आर्शिवाद लेता नजर आ रहा है. वहीं फोटो में नेताजी के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है. ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
बता दें कि 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.