अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की यह कविता, सोशल मीडिया पर छायी
April 2, 2020
मुंबई , बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की कविता, सोशल मीडिया पर छा गयी है।
बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये घर में रहने की अपील की है।
दिलीप कुमार सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं।
दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता ट्वीट की जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान हमें किस बात का ध्यान रखना
चाहिए।
दिलीप कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा,“ मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में
रहिए।”
दिलीप कुमार ने लिखा,“दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी, गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी।”
दिलीप कुमार के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
dominated social media This poem by acting emperor Dilip Kumar 2020-04-02