इस लोकप्रिय अभिनेत्री ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ , थामेगी भाजपा का दामन

चेन्नई , लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुश्बू सुंदर ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

सुश्री खुश्बू के करीबी सूत्रों के मुताबिक वह आज नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकती है। इससे पहले वह कल रविवार की रात यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

इस बीच उनके इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के एस अलागिरि ने कहा कि इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।

संवाददाताओं से जब सुश्री खुश्बू से यह जानना चाहा कि क्या वह अभी भी कांग्रेस के साथ है अथवा भाजपा में शामिल होने जा रही है , उन्होंने कहा, “ नो कमेंट।”

सुश्री खुश्बू के भाजपा में शामिल होने की कुछ समय से अटकलें थी , विशेषकर जब उन्होंने भाजपा सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्वागत किया तथा कांग्रेस के रुख से अपने को अलग रखने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी से माफी भी मांगी थी। वह हालांकि एक समय भाजपा की कट्टर आलोचक रही और सरकार के कुछ निर्णयों की आलोचना भी की। वह हाल में नये कृषि कानून के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल रही।

Related Articles

Back to top button