इस प्रेग्नेंट महिला ने अपनी जान देकर बचाई कई जिंदगियां……
October 9, 2018
गुड़गांव ,इस प्रेग्नेंट महिला ने अपनी जान देकर कई जिंदगियां बचाई है। गुरुग्राम के सेक्टर-70 की ट्यूलिप ऑरेंज सोसाइटी में लगी आग को काबू पाना दमकल विभाग के लिए किसी जंग से कम नहीं था। जिस स्थान पर आग लगी, वहां तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाईं। सोसायटी में मोड़ पर अतिक्रमण की वजह से अग्निशमन की गाड़ियों को मुड़ने में दिक्कत आई और इस कारण वो घटनास्थल से काफी दूर ही रुक गईं। उधर, इस हादसे का शिकार हुई स्वाति अपनी से ज्यादा अपनों की जान बचाने के बारे में सोचती हुई आग की शिकार हो गईं।
सोसायटी में रविवार रात करीब ढाई बजे लगी आग से प्रेग्नेंट स्वाति (27) की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह फायरकर्मियों को महिला का शव सीढ़ियों पर मिला। 9वें फ्लोर तक वे लोगों को आग की सूचना देने के लिए गई थीं। इसी दौरान धुएं में फंस गईं। हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 20 से ज्यादा फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग 9वें फ्लोर तक पहुंच गई। धुएं से फ्लैट में सो रहे लोगों की नींद खुली। इस दौरान सोसायटी की सिक्यॉरिटी ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कवायद नाकाफी रही। एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि रविवार रात करीब 2:20 बजे ट्यूलिप ऑरेंज सोसायटी में ग्राउंड फ्लोर में बने इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी। कुछ ही देर में सोसायटी की वायरिंग से यह 9वें फ्लोर तक पहुंच गई। सिक्यॉरिटी ने आग बुझाना शुरू करने के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब ढाई बजे सेक्टर-29 और सेक्टर-37 फायर स्टेशन से 2-2 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। 4 फायर टेंडरों पर तैनात 20 से अधिक फायरकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी दौरान 9वें फ्लोर की सीढ़ियों में प्रेग्नेंट स्वाति का शव मिला। स्वाति को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान 2 बच्चों समेत 4 लोग भी बेहोश हुए थे। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।