नयी दिल्ली, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे एक नारे की, सरकार से जांच कराने की मांग उठी है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके हत्यारे ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ का नारा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
कांग्रेस ने कहा है कि यह गंभीर मामला है और सरकार को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि सोशल मीडिया में दो अक्टूबर से ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ नारा ट्रेंड कर रहा है।
बापू की 150वीं जयंती पर उनका अपमान कौन कर रहे है इस मामले की सरकार को गंभीरता से जांच करनी चाहिए।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस मामले को सरकार ने अब तक खुद संज्ञान में क्यों नहीं लिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार माह में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नयी सरकार बनी है,
देश को तब से नयी दिशा दी गयी है और इसका मुल्क पर दूरगामी नकारात्मक प्रभाव होगा,
इसलिए देश की जनता को गंभीरता से इस बारे में सोचना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि चार माह में देश में विचित्र हालात बन गये हैं।
दूरदर्शन की प्रोड्यूसर को इसलिए निलंबित किया जाता है क्योंकि प्रधानमंत्री के भाषण को उन्होंने लगातार लाइव नहीं दिखाया था।
उत्तर प्रदेश में एक डाक्टर को नौ माह तक जेल में रखने के बाद जांच समिति ने निर्दोष पाया तो उनके खिलाफ दूसरी जांच बिठाई गयी।
जिन बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।
उन्होंने कहा कि देश का इतिहास दोबारा लिखने का प्रयास किया जा रहा है और इतिहास साक्षी है कि ऐसे लोगों को कभी बख्शा नहीं गया है।
उन्होंने कहा कि जिस खयाल से इस मुल्क का निर्माण किया गया है,
उनको धराशायी करने का प्रयास नहीं करने वाले कोई माफ नहीं कर सकता।