लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिक हालत सुधारने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग की ओर से राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत जिले में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 50 हजार गायों का निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान शुरू किया गया है ।
गायों की नस्ल सुधारने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वीपी पाठक ने आज यहां कहा कि कृत्रिम गर्भाधान अभियान एक अगस्त से शुरू होगा। इसे अगले 30 मई तक पूरा किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि इसके लिये पचास राजस्व गांवो का चयन किया गया है तथा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 50 हजार गोवंश का निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।