भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के मध्य चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
News85WebNovember 18, 2019
भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ;ईंटखेड़ी में आयोजित होने वाले आलमी तब्लिगी इज्तिमा के दौरान भोपाल आने वाले धर्मावलम्बियों की वापसी यात्रा के लिये रेल प्रशासन ने 25 नवंबर को भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के मध्य गाड़ी संख्या 02131 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस ;सिंगल ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों ने आज बताया कि यह गाड़ी दिनांक 25 नवंबर को भोपाल से 22़ 50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10़ 40 बजे हजरत निजामुद्दी स्टेशन पहुॅचेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरसहित 20 कोच रहेंगे।