भारत का यह स्टार बल्लेबाज अपना क्रिकेट का सामान करेगा नीलाम

नयी दिल्ली,  देश में कोरोना के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के लिए कदम बढ़ाते हुए पिछले वर्ष के विश्व कप के अपने क्रिकेट सामान को  भारत के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने वंचित बच्चों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है।

मुंबई में बड़ी संख्या मे मीडिया कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

राहुल ने 18 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर ट्विटर पर एक वीडियो सन्देश पोस्ट कर बताया कि इन क्रिकेट सामानों की नीलामी से होने वाली कमाई अवेयर फाउंडेशन को जायेगी जो सुविधाओं से वंचित बच्चों को शिक्षा का अधिकार उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने क्रिकेट पैड, दस्ताने, हेलमेट और कुछ जर्सियां अपने सहयोगी पार्टनर भारत आर्मी को दान करने का फैसला किया है। वे इसकी नीलामी करेंगे और इससे मिलने वाली कमाई अवेयर फाउंडेशन को जायेगी। यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करती है।” इन क्रिकेट सामानों की नीलामी सोमवार से शुरू हुई है।

यूपी: कोटा से लौटे छात्रों के लिये खुशखबरी, डोर स्टेप डिलीवरी वालों के लिये अहम निर्देश

इससे पहले बंगलादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कोरोना राहत कार्यों के लिए अपने बल्ले की नीलामी करने का फैसला किया था। मुशफिकुर अपने जिस बल्ले को नीलाम करेंगे उससे उन्होंने 2013 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया था।
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता क्रिकेटर जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की अपनी जर्सी नीलाम कर 65100 पौंड जुटाए थे।

Related Articles

Back to top button