स्कूल फीस मुद्दे को लेकर इस प्रदेश ने किया बंद का आह्वान

जयपुर, राजस्थान में निजी स्कूलों में मनमर्जी कर फीस वसूलने के खिलाफ आज संयुक्त अभिभावक समिति ने राजस्थान बंद का आह्वान किया।

समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया संयोजक अभिषेक जैन ने बताया कि दोपहर एक बजे तक बंद का आह्वान किया गया और प्रदेश में बंद का मिलाजुला असर रहा और इस दौरान उनके समर्थन में कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उपजे व्यापारिक संकट के चलते अभिभावक पहले से ही चिंतित है उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक जबरन फीस वसूलने के षड्यंत्र रचकर अभिभावकों को पीड़ित, प्रताड़ित और अपमानित कर रहे है। स्कूलों की बढ़ती मनमर्जी पर लगाम लगाने के लिए पिछले चार महीनों से लगातार संघर्ष कर रही समिति ने बंद का आह्वान किया था। जिसे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, दुकानदारों और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया।

श्री जैन ने बताया कि प्रदेश के डेढ़ करोड़ से अधिक अभिभावकों की संख्या है, जो लगातार पिछले पांच महीनों से स्कूलों से गुहार लगा रही है, केंद्र और राज्य सरकार से राहत की मांग कर रही है लेकिन अभिभावकों की पीड़ा को कोई सुनने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Back to top button