Breaking News

यह प्रदेश आया जबरदस्त शीतलहर की चपेट में, इस स्तर पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

नई दिल्ली, देश मे एक प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गया है।

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को शीतलहर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुयी औरमें एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के डलहौजी, कल्पा, केलांग एवं कुफरी में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया गया । सिंह ने बताया कि केलांग में 0.6 मिमी हिमपात भी दर्ज किया गया ।

सिंह ने बताया कि लाहौल स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र केलांग प्रदेश में सबसे अधिक सर्द स्थान रहा और न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

उन्होंने बताया कि किन्नूर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

उन्होंने बताया कि डलहौजी, मनाली, कुफरी, सेओबाग, सोलन एवं भुंतर में क्रमश: शून्य के नीचे 2.9, शून्य के नीचे 2.6 एवं शून्य के नीचे 0.2, शून्य के नीचे 1.5, शून्य के नीचे 0.4 एवं शून्य के नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।