नई दिल्ली, 146 रुपए के सामान ने इस कपल को लखपति बना दिया.ऑस्ट्रेलिया के कपल ने कुछ वक्त पहले 146 रुपये में एक सेकंड हैंड बोर्ड गेम खरीदा था. लेकिन जब उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें उन्हें करीब 13 लाख रुपये की हीरे की अंगुठियां मिलीं.
कपल ने प्रिंस एडवर्ड आइलैंड पर घूमते हुए यह बोर्ड गेम खरीदा था. लाइटफुट ने कहा कि उनके पैरेंट्स घर पर आने वाले थे, इसलिए उन्होंने बोर्ड गेम खरीदने का सोचा था. इसमें उन्हें कुल 6 हीरे की अंगुठियां मिलीं.
27 साल के क्रिस लाइटफुट और उनकी गर्लफ्रेंड मैन्डी फ्लैक के साथ ये वाकया हुआ. दोनों हाल ही में सिडनी से टोरंटो आए हैं. कपल की कहानी वायरल होने के बाद हीरे के मालिक ने उनसे संपर्क किया. कपल ने अब हीरे को लौटाने का फैसला किया है.