लखनऊ , बहुन समाजपार्टी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की जयंती कुछ अलग तरह से मनाने की तैयारियों मे जुटी हुए है. बहुन समाजपार्टी की अध्यक्ष मायावती ये एेलान भी कर सकती है.
बीएसपी डॉ. आंबेडकर की जयंती जोर-शोर से मनाने की तैयारी में जुट गई है. हर मंडल स्तर पर 14 अप्रैल को जयंती समारोह आयोजित किए जाएंगे, लेकिन लखनऊ में बड़ा आयोजन करने की तैयारी है. माना जा रहा है कि इसमें बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव अभियान और सभाओं का ऐलान करेंगी.
मायावती ने पिछले दिनों बैठक में पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि आंबेडकर जयंती जोर-शोर से मनाने के लिए तैयारी करें. लखनऊ के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है. इस बारे में मायावती लगातार बड़े पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मायावती लखनऊ में ही रहेंगी. वह आंबेडकर के नाम पर हो रही राजनीति और दलित उत्पीड़न पर अपनी बात रखेंगी.