प्रयागराज, एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आज समापन हो गया, इस बार चार लाख 70 हजार 846 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
यूपी बोर्ड सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। जारी आंकडों के अनुसार आज अंतिम इण्टरमीडिएट की परीक्षा में केवल दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी। तब से लेकर शुक्रवार को दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल चार लाख 70 हजार 846 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इएटरमीडिएट की दोनों पालियों की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कोई भी परीक्षार्थी नहीं पकडा गया। परीक्षा शुरू होने के बाद से आज तक कुल 400 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गये। प्रदेश सरकार बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कृत संकल्पित है।
इस बार छद्म परीक्षार्थी, प्रधानाचार्य, और प्रबन्धक समेत अन्य 233 लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेश भर में 7,784 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है जिन पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरे नजर टिकाए हुए हैं। इस बार 938 संवेदनशील और 339 अति संवेदनशील केंद्रों पर स्टैटिक
मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो पूरी अवधि में परीक्षा केंद्र पर नजर रखे हैं।
गौरतलब है कि 2020 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 56लाख 7 हजार ,118 परीक्षार्थियों में सर्वाधिक 30 लाख 22 हजार 607 हाईस्कूल और 25लाख 84 हजार 511 इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत है। हाईस्कूल और इंटरमीड़िएट में कुल 90 हजार 331 व्यक्तिगत परिक्षार्थियों में 10वीं के 20 हजार 647 जबकि 12वीं के 69 हजार 684 परीक्षार्थी हैं।