मुंबई, बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना ‘धक धक करने लगा’ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
माधुरी दीक्षित का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक साड़ी पहने अपने ही मशहूर गाने ‘धक धक करने लगा’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में डांस करते हुए माधुरी दीक्षित का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है। मौनी रॉय भी उनके स्टेप्स से मैच करने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित का यह डांस वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी उनकी खूब तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में माधुरी धक धक सॉन्ग पर डांस करने के साथ-साथ जबरदस्त अंदाज में एक्सप्रेशंस देती हुई भी नजर आ रही हैं। माधुरी दीक्षित को डांस करता देख रेमो डिसूजा, करण जौहर और रणवीर शौरी भी खूब तालियां बजाते हैं। मौनी रॉय भी माधुरी दीक्षित को मैच करने की पूरी कोशिश करती हैं।