आईपीएस अफसर का ये वीडियो वायरल, गृह मंत्री बोले- लिखित शिकायत आने पर लेंगे एक्शन

भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के वीडियो सामने आने के मामले में आज कहा कि लिखित में शिकायत आने पर कुछ करेंगे।

श्री मिश्रा ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने भी यह देखा और पढ़ा है। कोई लिखित में शिकायत आएगी, तो कुछ करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या आप इस मामले में संज्ञान लेंगे, श्री मिश्रा ने अपनी बात दोहरायी और कहा कि वह उन्होंने देखा और पढ़ा है। कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे।

पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के कल रात से दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसमें वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और एक अन्य वीडियो में वे किसी महिला के घर पहुंचे हैं और पत्नी भी पीछे पीछे पहुंच गयीं।

Related Articles

Back to top button