लखनऊ, मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर एकबार फिर सतर्क किया है।
होली बीतने के बावजूद मौसम ठंडा बना हुआ है।
दो दिनों तक बारिश का सिलसिला चलने के बाद एक बार फिर दिन मे पारा चढ़ने लगा है।
अधिकतम तापमान में एक डिग्री और न्यूनतम में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई।
यूपी मे आसपास के शहरों में अधिकतम पारा 25.4 और न्यूनतम 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
जबकि दिन की हवा में नमी की मात्रा एक दिन पहले की तरह 96 और रात में नमी 6 प्रतिशत कम होकर 61 हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद फिर मौसम बदलेगा।
छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 मार्च से ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है।
21 मार्च तक मौसम के तेवर ऐसे ही कड़े रहने वाले हैं और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है इससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।