Breaking News

निजी विमान सेवा कंपनी के यात्री विमान के केबिन में किया गया ये काम ?

नयी दिल्ली, निजी विमान सेवा कंपनी के यात्री विमान के केबिन में यात्रियों को न लेजाकर दूसरा काम किया गया ? निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने आज यात्री विमान का इस्तेमाल माल ढुलाई के लिए किया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना पाजीटिव मरीजों की ये है जिलेवार ताजा स्थिति?

एयरलाइन ने बोइंग बी 737 विमान में दिल्ली से चेन्नई तक 11 टन कार्गो पहुंचाया। उसका दावा है कि यात्री विमान का शुद्ध रूप से मालवहन के लिए इस्तेमाल करने वाली वह देश की पहली कंपनी है। नागर विमानन महानिदेशालय ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति सुचारू रखने के उद्देश्य से पिछले सप्ताह ही यात्री विमानों का इस्तेमाल कार्गो के लिए करने की अनुमति दी थी।

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी, मौतों के मामले में इस स्थान पर

स्पाइसजेट ने बताया कि चेन्नई जाने वाले इस विमान में सामान रखने के लिए बने ‘बेली’ के साथ ही केबिन में सीटों पर और सीटों के ऊपर बने दराजों में भी कार्गो रखा गया था। सीटों पर सामान रखने से पहले ऐसे कवर बिछाये गये थे, जिनमें आग नहीं लगती।

भारतीय स्टेट बैंक के लोन और सेविंग अकाऊंट जमा पर बड़ा परिवर्तन