लखनऊ, महिलाएं ही नहीं अब पशु भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला हमीरपुर में सामने आया है, जहां हवस के दरिंदे बन चुके युवक ने एक बकरी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. बकरी के मालिक ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच में जुट गई है. इलाके में अनोखा मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा बनी हुई है.
मामला यूपी के हमीरपुर जिले में मौदहा कस्बे के तकिया मोहल्ले का है. यहां एक सिरफिरे युवक ने पशुशाला में घुसकर बकरी के साथ कुकर्म किया. बकरी की आवाजें सुनकर पशु मालिक और उसके अन्य साथी मौके पर पहुंचे. सभी ने बकरी के साथ हुई दरिंदगी को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पशुशाला के मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक मौदहा कस्बे के तकिया मोहल्ला स्टेशन मार्ग में सिरफिरे ने रऊफउद्दीन उर्फ पप्पू दुरमुट के पशुशाला में घुसकर उसकी बकरी के साथ कुकर्म कर दिया. बकरी का शोर सुन पशु मालिक और उसके अन्य साथी वहां पहुंचे. तभी युवक नग्न अवस्था में दीवार कूद कर फरार हो गया. लोगों ने खदेड़कर उसकी शिनाख्त कर ली मगर पकड़ नहीं सके. पशु मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस मामाले की जांच की जा रही है.