लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को मिली ये सजा…..

अलवर, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर आज अलवर में सौ से अधिक वाहन जब्त किये गये और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।

लॉकडाउन की पालना के तहत पुलिस ने सख्ती दिखाई और सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर गए जो वाहन चालक बेवजह शहर में घूम रहे उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह से ही सभी चौराहों गलियों के नुक्कड़ पर बेरीकेट्स लगा दिये गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस ने पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक बेवजह बाज़ारों में घूम रहे लोगों के 106 वाहन जब्त किये और कई लोगों को 151 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर पुलिस नियंत्रण कक्ष से मय जाब्ते के हर बाजार का निरीक्षण किया और जो भी दुकानें खुली थी उनको बंद कराया। जो लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे उनको भी समझाइश की लेकिन जो लोग नहीं माने उनके वाहनों को जब्त किया गया। अलवर शहर के हर चौराहे पर हर कॉलोनी में अवरोध लगाकर सभी रास्ते बंद किए गए हैं और पुलिस ने पूरी तरीके से लॉकडाउन की पालना में सख्ताई शुरू कर दी है।

अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की पूरी पालना की जा रही है और लॉकडाउन के पहले दिन के अनुभव के मद्देनजर आज सख्ती बरती गई है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी के लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button